शेख अशरफपुर गांव के कुछ दबंगों ने लड़की के साथ किया छेड़खानी-पीड़ित का आरोप

0
109

उत्तर प्रदेश /जौनपुर थाना खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत शेख अशरफ पुर गांव के अनुराधा पुत्री हनुमान प्रसाद दोनों भाई बहन गौसपुर बाजार में दवा लेने गए थे वहा से वापस घर जब लौट रहे थे तो गांव के कुछ दबंग व बदमाश किस्म के लोग आंसू,पुत्र बनारसी राजभर,रोहित,पुत्र मेवालाल, गोविंदा, परमेश, पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा, रास्ते में घात लगाए बैठे हुए थे मोटरसाइकिल से जब दोनों भाई बहन रास्ते से गुजर रहे थे तो बदमाशों ने लड़की का दुपट्टा खींच कर छेड़खानी करने लगे जब दोनों भाई बहन विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों भाई बहनों को लात घुसा लाठी-डंडों से मार कर भाई बहनों को बदमाशों ने बेहोश कर दिया लड़की का गले का जेवर सोने का लॉकेट और उनके भाई के पर्स में ₹5000 रूपये छिनैती किये यह घटना 26/06/ 2022 की हैं पीड़ित ने जब खुटहन थाने पर अपनी तहरीर देने गई तो
वहां से थानाध्यक्ष ने इनका एफ आई आर नहीं किया और डांट कर भगा दिया यह कहा कि जहां तुमको जाना हो जाइए 5 दिन बाद जब मीडिया को सूचना मिला तो पीड़ित ने मीडिया के सहारे अपना प्रार्थना पत्र लेकर खुटहन थानाध्यक्ष को सौंप दिया तो थानाध्यक्ष ने आश्वासन देकर बाहर भेज दिया आप का एफ आई आर दर्ज अभी 2 घंटे बाद कर दूंगा

In