चंदवक (जौनपुर)प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर चंदवक की प्रबंधक श्री मीरा सिंह ने दिनांक 25.,5.2022 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर वन विभाग को अवगत कराया था की बाउंड्री वाल से सटा हुआजिर्ण अवस्था में पीपल का पेड़ पड़ा हुआ है ।जो कभी भी गिर सकता है जिससे आर्थिक और जन हानि हो सकती है 2 महीने बीतने के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, आज करीब 10:00 के लगभग उस पेड़ का एक मोटी दाल टूट कर वहां रखी हुई एक गुमती को नुकसान पहुंचाते हुए सड़क पर आ गिरी अब इसे संयोग ही कहा जाएगा की आज विद्यालय बंद था नहीं तो जनहानि होने से बचाया नहीं जा सकता था
पत्रकार सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट
In