विकासखंड दोहरीघाट के ग्राम पंचायत गोंठा में गोबर से पेंट बनाने का कार्य प्रारंभ

0
60

म ऊ/जिला मिशन प्रबंधक एन आर एल एम ने जिलाधिकारी को डिस्टेंपर पेंट किया भेंट।

जनपद मऊ /विकास खंड दोहरीघाट के अन्तर्गत गोठा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखंड दोहरीघाट के गोंठा ग्राम पंचायत में एकता महिला प्रेरणा लघु उद्योग समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से पेंट बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम हिमांशु सिंह ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 974500 रूपए है, जिसमें समूह की 50 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। गोबर से डिस्टेंपर पेंट बनाने की कीमत 75 रुपया के साथ जीएसटी प्रति लीटर है, जो बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड पेट से 10 से ₹15 प्रति लीटर सस्ता है। उन्होंने बताया कि गोबर से पेंट वाली बनाने वाली मशीन से 8 घंटे में 500 लीटर पेंट बन सकेगा। गोबर से पेंट बनाने वाली मशीन से ही समूह की महिलाओं द्वारा अन्य उत्पाद जैसे डीएपी,नेनो यूरिया,हैंड वॉश, फेस वॉश,साबुन, वुडन पेंट,एवम् प्राइमर भी बनाया जाएगा, जिससे महिलाओं की आय में और भी वृद्धि होगी। इसके अलावा गोबर से निर्मित डिस्टेंपर पेंट वाटर वेस्ड वाल पेंट है, जो 4 घंटे में सुख जाता है। इसकी पैकेजिंग 5,10 एवम् 20 किलोग्राम में की जाएगी। गोबर से निर्मित यह डिस्टेंपर पेंट पर्यावरण के अनुकूल भी है। उत्पादन प्रारंभ होने के उपरांत जिला मिशन प्रबंधक द्वारा आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार को डिस्टेंपर पेंट भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि गोबर से तैयार पेंट प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत गोंठा में स्थित प्लांट विकास खंड कार्यालय तथा एनआरएलएम ऑफिस विकास भवन से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा जिला मिशन प्रबंधक हिमांशु सिंह के मोबाइल नंबर 9457543519 पर भी संपर्क किया जा सकता है,,,,के मास न्यूज सब ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 − 4 =