पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरो ने इंवर्टर बैट्री चुराया

0
21

गाजीपुर। जनपद के करंडा थाना अंतर्गत बड़सरा चौकी के धरम्मरपुर पंचायत भवन में चोरों ने ताला तोड़कर इंवर्टर बैट्री चुरा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 27 जुलाई की रात को धरम्मरपुर स्थिति पंचायत भवन में चोरों ने ताला तोड़कर पंचायत भवन में रखा बैट्री इंवर्टर पर हाथ साफ किया। सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने देखा तो उनका होश उड़ गया। बताते चलें कि, आये दिन किसी न किसी पंचायत भवन में चोरियां होती रहती है। इस घटना के संबंध में ग्राम प्रधान रेनू सिंह यादव करंडा थाना में तहरीर डालकर कार्यवाही की मांग की है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 − seven =