अज्ञात चोरों ने चुराया रिंग सरिया और सीमेंट

0
94

सुल्तानपुर /महान हुबराज मेमोरियल स्कूल खुशामद पुर से अज्ञात चोरों ने सीमेंट सरिया और बीम के छल्ले उठा ले गए। यह घटना अखंड नगर थाने के अंतर्गत ग्राम खुशामद पुर की है जहां पर आजाद नगर खुशामद पुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे संचालित महान हुबराज मेमोरियल स्कूल में कुछ कमरे निर्माणाधीन है । जिसके लिए स्कूल संचालक अच्छे लाल मौर्य के द्वारा भवन निर्माण सामग्री रखी गई थी। स्कूल संचालक अच्छे लाल का कहना है कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा भवन निर्माण सामग्री 120बीम बांधने के छल्ले ,8बोरी सीमेंट तथा कुछ सरिया चुरा लिया गया।अच्छे लाल मौर्य से यह पूछने पर कि किसी पर शक है। उन्होंने ने बताया कि हम शक के आधार पर किसी को नहीं कह सकते किंतु कोई दूर के चोर नहीं हो सकते। उन्होंने बताया कि हमने चौकी प्रभारी बेलवाई सुल्तानपुर को प्राथिमकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है। आगे का काम प्रशासन का है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three − two =