दयालपुर(गाजीपुर) जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत शादियाबाद के पास दयालपुर कस्बा के रहने वाले राम जन्म राम को अनजान वाहन ने शादियाबाद से बहरियाबाद को जाने वाले रोड पर मारी टक्कर और उन्हें उसी हालत में छोड़कर गाड़ी वाला भाग निकला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे घर से 50 मीटर की दूरी पर थे कि अनजान वाहन ने टक्कर मारी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घरवाले उनको उठा कर घर लाए और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अपने कब्जे में ले शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम जन्म राम की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। उनके पीछे पत्नी मालती देवी, पुत्र संदीप, संतोष, मनोज, संजय एवं एक पुत्री प्रियंका आदि है।
अर्जुन
पत्रकार, के मास न्यूज, सादात ब्लाक,
गाजीपुर
In