अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला ने चार पैर वाली बच्ची को जन्म देने की चर्चा

0
181

जौनपुर। अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला ने चार पैर
वाली बच्ची को जन्म देने की चर्चा सुरखीयों में है। इस
अनोखी बच्ची को देखने के लिए अब अस्पताल में भीड़
उमड़ पड़ी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद के
सिकंदर कंपू मोहल्ले में रहने वाली आरती कुशवाहा को
प्रसव पीड़ा होने पर कमलाराजा अस्पताल के महिला
एवं बाल रोग विभाग में भर्ती कराया गया था। महिला ने
एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका वजन फिलहाल 2
किलो 300 ग्राम होना बताया जा रहा है। जन्म के बाद
डॉक्टरों की एक टीम ने अस्पताल समूह के अधीक्षक के
साथ जब शिशु की जांच की तो बच्ची के चार पैर पाए
गए हैं। डॉ आर के एस धाकड़ ने बताया है कि जन्म के
समय शिशु के चार पैर है। यह उसमें शारीरिक विकृति
है। उन्होंने बताया है कि कुछ भ्रूण अतिरिक्त विकसित हो
जाते हैं, जिसे मेडिकल विज्ञान की भाषा में इशियोपेगस
कहते हैं। जब भ्रूण दो भागों में विभाजित होता है तो
शरीर दो स्थानों पर विकसित होने लगता है। इस बच्ची
के कमर के नीचे का निचला हिस्सा दो अतिरिक्त पैरों के
साथ विकसित हो गया है। लेकिन यह पैर पूरी तरह से
निष्क्रिय हैं। इस मामले की जानकारी जब लोगों को लगी
तो अनोखी बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़
अस्पताल में उमड़ पड़ी है ।

In