युवा समाजसेवी ने किया रक्तदान जरूरतमंद बच्चों को बाटे उपहार

0
51

मनिहारी/ गाजीपुर:- मनिहारी तृतीय भावी प्रत्याशी युवा समाजसेवी सत्यम कुमार ने किया रक्तदान और कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है रक्तदान करने में तो बहुत कम समय लगता है लेकिन हमारा रक्त किसी के लिए जीवनदान साबित हो सकता है इसलिए सभी को रक्तदान करने चाहिए अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर फिजूल के खर्चे ना करके बच्चों में पेंसिल ,रबर , कलम बांटने का कार्य किया।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In