बाबू और व्यापारियों के गठजोड़ की जांच हुई तो विभागीय अधिकारियों की भी कलई खुल सकती हैब्यापार कर विभाग के बाबू के कृत्य से अधिवक्ताओं में भी व्याप्त है आक्रोश भरवारी कौशाम्बी।ब्यापार कर कार्यालय का एक बाबू इन दिनों सुर्खियों में है अधिकारियों से सांठगांठ कर उक्त बाबू व्यापारियों से धना दोहन कर उल्टे सीधे तरीके से व्यापारियों के केस को सेटलमेंट कर रहा है विभाग के बाबू के इस कृत्य से अधिवक्ताओं में भी आक्रोश व्याप्त है अधिवक्ताओं का कहना है कि बिना केस की सुनवाई किए व्यापारियों की पत्रावली का निस्तारण गुपचुप तरीके से किया जा रहा है जिससे सरकार को जीएसटी टैक्स का भी नुकसान हो रहा है बाबू से सांठगांठ करने वाले व्यापारी बड़े पैमाने पर जीएसटी टैक्स की चोरी कर रहे हैं बाबू और व्यापारियों के इस गठजोड़ की जांच हुई तो विभागीय अधिकारियों की भी कलई खुल सकती है
नगर पालिका परिषद भरवारी अन्तर्गत वाणिज्य कर एवं आयकर विभाग के काले कारनामो में मशगूल विभाग का एक बाबू वकीलों के रोजी रोटी को दरकिनार कर उनके पेट पर लात मारकर अपनी सैटिंग के तहत व्यापारियों से अवैध रूप से धन उगाही करने में मशगूल है ऐसे में वाणिज्य कर विभाग के अधिवक्ताओं में उक्त बाबू के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर उक्त घूसखोर बाबू के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है तथा उक्त कर्मचारी को उक्त पटल से हटाने की मांग के साथ उक्त घूसखोर बाबू के खिलाफ शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की तैयारी की जा रही है।
यदि उक्त बाबू के काले कारनामों की जांच हुई तो कई उच्च अधिकारी की गर्दन भी फंस सकती है।यहां यह बताना जरूरी है कि भरवारी कस्बा सहित जनपद कौशांबी में वाणिज्य कर एवं जीएसटी विभाग में कुछ विभीषणों की मिली भगत से धन उगाही का कार्य चरम सीमा पर चल रहा है जिससे अधिवक्ताओं की रोज़ी रोटी छिन रही है बाबु के कारनामे को लेकर वकीलों में आक्रोश ब्याप्त है
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी
