चंदौली जनपद में आर आई व एडिशनल एसपी नक्सल द्वारा गणना रजिस्टर की मांग को लेकर हुए विवाद की जांच करने के लिए आई जी एस के भगत पुलिस लाइन पहुंच कर मामले की जांच की। बताते चलें कि एडिशनल एसपी नक्सल व लाइन आर आई के बीच में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर पत्र वायरल होने के मामले में वाराणसी आईजी एस के भगत द्वारा मामले की जांच करने चंदौली पुलिस लाइन आकर लगभग घंटों जांच की गई । जांच में पाई गई रिपोर्ट के अनुसार उच्चाधिकारियों को अवगत कराने और दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई लेकिन अभी इस जांच पर कोई भी कार्यवाही की पुष्टि नहीं की गई है।
इस संबंध में आई जी एस के भगत ने बताया कि यह जो घटना हुई है इसमें अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार एवं पुलिस लाइन आर आई वीरेंद्र प्रताप सिंह के मामले की जांच की जा रही है और संबंधों की बयान लेने के बाद इसकी कार्यवाही उच्चाधिकारियों तक भेजी जाएगी और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी लेकिन अभी जांच जारी है इसलिए कुछ कहना मुमकिन नहीं है। इस तरह से बात कर रहा है आईजी एस के भगत सिंह।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
