कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाइक सवार बाप बेटे को टेंपो ने मारी जोरदार टक्कर

0
0

चंदौली- जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास एक स्कूल के सामने टेंपो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत देखकर दोनों को गंभीर स्थिति होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुर निवासी शशिकांत अपने भाई और पिता के साथ जमीन के मामले की सुनवाई में जिला कोर्ट आ रहे थे, तभी उनके विपक्षी द्वारा उनके बाइक में अपने टेंपो से टक्कर मार दी गयी। टक्कर के बाद वे वहां से भाग गए।
इस घटना में पिता और दो पुत्र रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार के बाद हालत सीरियस होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि विपक्षी द्वारा अपने अल्फा टेंपो से उसे उस समय टक्कर मारी गयी जब वह अपने भाई और पिता के साथ जा रहा था। तभी वे पीछे से टक्कर मारकर भाग गये, जिसमें पिता और भाई की हालत गंभीर है।

उसने पुलिस को फिर बताया कि इनके द्वारा उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है और इसके पहले भी एक बार ऐसा कृत किया गया

सतीश कुमार सिंह, के मास न्यूज़, चन्दौली

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें