अझुवा (कौशाम्बी) :- राष्ट्रीय राजमार्ग फतेहपुर-कौशाम्बी बार्डर कनवार मोड़ पर कोई ब्रेकर अथवा संकेतक नही होने से आये दिन सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है । अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई न कोई बड़ी दुर्घटनाओं का सामना मुसाफिरों को करना पड़ता है। तभी आलाधिकारियों को गलतियां सुधारने का ख्याल आता है। राष्ट्रीय राजमार्ग में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य जोरों पर है। इस वज़ह से एक मार्ग बंद करके वन वे मार्ग कर दिया जा रहा है। ऐसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर-कौशाम्बी बार्डर कनवार मोड़ पर सड़क हादसे में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई थी।दिनांक 03.11.2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अमाव गांव के पास बन रहे अंडर ब्रिज की वजह से कानपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़क बन्द करके वन वे सड़क कर दिया गया था।जिसका डायवर्जन कनवार मोड़ पर बिना ब्रेकर, संकेतक के कर दिया गया था। जिससे दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई । जिसमें कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे कँटेनर चालक ने डायवर्जन संकेतक न होने की वजह से साईकल सवार सहित तीन लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। इसी मोड़ पर पी.डब्लू.ड़ी रोड धाता, खखरेरु, रक्षपालपुर, मोबार्कपुर, बिछियावा, कनवार होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 2 में जुड़ता है।जिससे लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है।परन्तु इसमें क्रासिंग ब्रिज न बनाये जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्रासिंग न होने के कारण आये दिन दुर्घटनाये होती रहती हैं।इसलिये ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से मांग की है कि कनवार मोड़ पर क्रॉसिग ब्रिज बनाया जाए। क्रासिंग ब्रिज बनाने से होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ कौशाम्बी 9005473451
