प्रयागराज,मउआइमा :- स्थानीय थाना अंतर्गत भानेमऊ ग्राम सभा में मंगलवार की भोर में शौच के लिए गई नाबालिग युवती को गांव के ही तालिब पुत्र अली हसन ने गलत नियत के चलते हाथ पकड़ कर घसीटने लगा था। लेकिन युवती शोर मचाई तो तालिब उसका हाथ छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद युवती घर आकर अपने परिजनों से उक्त घटना की सारी बातें बता दी तो युवती की मां उलाहना देने तालिब के घर पहुंच उक्त घटना के विषय में उसके पिता अली हसन से बता दी। और अपने घर वापस चली आई। जिसके खुन्नस में पूरा दिन बीत जाने के बाद मंगलवार रात 9:00 से 10:00 बजे के बीच अली हसन के चार लड़के अमन,कौशल,तालिब,लाला एवं उन सबके साथ सात अन्य अज्ञात लोगों ने गांव में जाकर धारदार हथियारों से लैस धावा बोल दिया।और जो भी मौके पर मिला सभी को बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं युवती की मां को पीट पीट कर अधमरा अवस्था मे पहुचा दिया था। शोर-शराबा सुनकर गांव के बगल के ईट भट्टे पर काम करने वाले लोगों ने जब दौड़ लगाई तब तक पीडिता की माँ विहोश होकर गिर पड़ी थी।किसी ने इस घटना की सूचना थाना प्रभारी मऊआइमा चंद्रभान सिंह को दे दी थी। खबर पाकर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया था।जहां घायलों की स्थिति को गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मामला छेड़खानी और दोषियों के द्वारा महिला की पिटाई से इलाज के दौरान महिला की मौत से उक्त गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जहां मौके पर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज परिक्षेत्र व कई थानों की फोर्स डटी रही। जहां प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन दोषियों को मौके से ही गिरफ्तार कर पकड़ लिया। और पीड़ित परिवार के सुरक्षा हेतु मौके पर हरिजन बस्ती में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया. प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की रिपोर्ट
नाबालिक किशोरी के साथ दबंगों द्वारा दुराचार के प्रयास की शिकायत करने गई मां की हुई पीटाई से इलाज के दौरान मौत
In
