प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र के घूरपुर बाजार के चौराहे के पास बीते बुधवार 9 बजे रात किसी काम से आये अप्पे चालक नंदकुमार केसरवानी पुत्र सीताराम केसरवानी निवासी दलवाबारी को आपसी कहासुनी में मार दिया गया चाकू मिली जानकारी के अनुसार नंदकुमार बाजार के एक व्यवसाई के पास किसी काम के लिए आया था और जाते समय चौराहे के पास शंकरलाल जयसवाल शुभम जयसवाल मिले तभी आपस में कुछ बातचीत करते समय इनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया जिसके वार से गाल और नाक में चाकू के गंभीर चोटे आई घटना के बाद किसी ने परिजनों को फोन से सूचना दिया और परिजन लोग घूरपुर थाने को सूचना दिया और पुलिस घायल को जसरा सामुदायिक केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया।और परिजन के तहरीर पर घूरपुर पुलिस कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट
In
