प्रयागराज चाका ब्लाक के अंतर्गत उभारी ग्राम सभा में भ्रष्टाचार,एकतरफा न्याय,अधूरे विकास कार्यों से नाराज जनता ने एकतरफा वोटिंग करके उभारी से वर्तमान ग्राम प्रधान को चौथे नं पर पीछे छोड़ते हुए दूसरे नं पर रहे ज्ञान प्रकाश से नूरजहां पत्नी मोo कमाल को 392 वोटों से विजयी हुए जो कि नूरजहां जी पोस्ट ग्रेजुएट भी है उन पर उभारी की जनता ने भरोसा जताया प्रधान प्रतिनिधि से एवं उनके घर के लोगों से बात करने पर उन्होंने उभारी की जनता को बधाई देते हुए संपूर्ण उभारी ग्राम सभा का विकास कार्य को कराने एवं सभी ग्राम वासियों को छोटा हो बड़ा हो अमीर हो गरीब हो सभी के साथ एक समान न्याय देने दिलाने ,एवं गरीब असहाय लोगों के लड़कियों के शादी में 50kg, आटा, 50kg चावल,व एक टीन घी अपने तरफ से देने की बात कहे यह कार्य नूरजहां पत्नी मोoकमाल द्वारा चुनाव के पहले भी कीया जा चुका है और इसे आगे भी जारी रखेंगे और भी हर संभव मदत सभी ग्राम वासियों की की जायेगी जाति धर्म से उपर उठकर विकास कार्य पूरे ग्राम सभा में कीया जायेगा , वहां पर मौजूद केन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रयागराज अबरार अहमद जी ,तहसिल अध्यक्ष सहीद अंसारी जी ,जिला सलाहकार चन्देश्वर प्रसाद जी ,अनूप वर्मा,राजेश कुमार भारतीया एवं मंडल अध्यक्ष ईर्ष्या कपूर
केन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन प्रयागराज मंडल के साथ सूर्यभान पटेल ब्लॉक अध्यक्ष दर्जनों समर्थक मौजूद थे ।
वहीं नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC)मोहम्मद इरफान पुत्र मोoमुस्लिम वार्ड नं 30 से जोकि उनको दोनो आंख से दिखाई नहीं देता लगभग 350 वोटो से अपने प्रतिद्वंद्वी को सिकस्त देते हुए अपने जीत का परचम लहराये , वहीं वार्ड नं 31 से निर्वाचित नवयुवक प्रत्याशी मोo दिलनवाज पुत्र अंसार अहमद जिनकी आयु 18 वर्ष है विजयी हुए
प्रयागराज जिले से महावीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज चाका ब्लाक के अंतर्गत उभारी ग्राम सभा में पन्द्रह वर्ष के बाद भ्रष्टाचार पर जनमत का जोरदार तमाचा
In
