प्रयागराज करछना तहसील के औद्योगिक थाना क्षेत्र के गाँव मियां का पूरा में अज्ञात हमलावरों ने रात घर में घुसकर मां बेटी की गला काट कर हत्या कर दी और पिता के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया है वही पिता भी गम्भीर रूप से घायल हालत नाज़ुक में है तीनों लोगों की गला काट कर हत्या करने का प्रयास किया गया था जिसमें मां 48 वर्ष व बेटी तनु पटेल20 वर्ष की गला काट कर हत्या से मौत हो चुकी है जानकारी के अनुसार बजरंग बहादुर पटेल ऊर्फ नचऊ पिता मोल ई पटेल उम्र 50वर्ष जिनके एक बेटा शेखर पटेल और दो बेटियां थी एक बेटे और एक बेटी का ब्याह चिल्ली घूरपुर कर चुके थे और बेटा कुछ दिन पहले मर गया था जिसकी शादी ददरी डभांव गाँव में हुई थी और कुछ दिन पहले बहू भी दूसरे के साथ शादी कर दी गयी थी लेकिन कल शाम को खाना पीना खाने के बाद सभी लोग कमरे में सो रहे थे सुबह नातिन अंशिका 8 वर्ष ने देखा तो वह शोर मचाया तब आसपास के ग्रामीण लोग पहुंचे तो देखा कि खून आसपास बिखरा हुआ था और बजरंग बहादुर खून से लथपथ तड़प रहे थे बजरंग बहादुर को अस्पताल ले गए और वहीं बगल पास में तखत पर उनकी पत्नी का गला कटा हुआ था और दूसरे कमरे में बेटी मृत पड़ी हुई थी घटना की जानकारी पूरे गांव में हुई तो हड़कंप मच गया जानकारी के बाद थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और मौका मुआयना कर उच्च अधिकारियों को सूचना दिया गया ! और गांव में हड़कंप मचा हुआ है ! और सूचना के बाद पूरे जिले के उच्च अधिकारी पहुंचे और पूरे गाँव में घूमकर निरिक्षण किया गया लेकिन अभी कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है! जबकि गाँव के लोगों ने बताया कि किसी के साथ कभी भी कोई झगड़ा विवाद नहीं हुआ था! मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी एस. पी क्राइम आशुतोष मिश्रा, एस. डी.एम करछना विनोद कुमार पाण्डेय, एस. पी. गंगापार, सी.ओ. मेजा, सी.ओ. हण्डिया, फोरेंसिक विभाग, एस. ओ. जी टीम मौजूद है! और ग्रामीणों में आक्रोश है कि जब तक घटना का खुलासा नहीं होता तब तक शव को पुलिस विभाग के कब्जे में नहीं दिया जाएगा!और पुलिस के लाख मनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया!
प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट