करछना उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन पत्रकार के जमीन पर कर रहे हैं भूमाफ़िया

0
197

प्रयागराज नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पूरब पट्टी जो मोनू महेवा की जमीन को भूमाफिया द्वारा जबरन किया गया योगी सरकार में पत्रकारों का हो रहा है उत्पीड़न पत्रकार जगह-जगह भटक रहा है फिर भी योगी सरकार में नहीं मिल रहा है न्याय आज मोनू महेवा सभी पत्रकारगण के साथ उपजिलाधिकारी करछना एसडीएम अमृता सिंह को दिया ज्ञापन भू माफिया अयूब खान 292 दारागंज तथा गंजिया के इमरान अहमद पुत्र एहसान अहमद तथा महबूब अली द्वारा जबरन क़ब्ज़ा किया इसमें सभी पत्रकार संदीप कुमार तिवारी, लक्ष्मण पांडे, अमल कूल आदि पत्रकार उपस्थित रहे उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया राजस्व विभाग की टीम जाएगी जांच कर उचित कार्रवाई करेगी
प्रयागराज से प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट

In