कौंधियारा,प्रयागराज कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोठी गांव में मस्तान सेवा समिति द्वारा सोमवार को करोना के संक्रमण के बढ़ते कदम को रोकने के लिए विनय विश्वकर्मा व समिति के सचिव अमृत लाल विश्वकर्मा,अध्यक्ष आशा शर्मा ,सदस्य पुष्पेंद्र कुशवाहा राजमणि कुशवाहा विमल विश्वकर्मा ने गोठी के गांव वासियों के घर जा जा कर लोगों से करोना वायरस के प्रति जागरूक किया और गांव वासियों को करोना बीमारी और बचाव से संबंधित समझाया कि बगैर मास्क लगाए किसी को बाहर नहीं निकलना है सतकरता और एकांतवास ही इस महामारी का इलाज है वही बचाव के लिए कई उपाय बताएं और जागरूक किया और सभी गांव वासियों को मास्क बाटा गया वही गांव वासियों ने मास्क पाकर बहुत खुश हुवे।
विनय विश्वकर्मा व समिति के सचिव अमृत लाल विश्वकर्मा ने बताया कि समित सदैव समाज की सेवा के लिए अग्रणी रहती है बीते वर्ष भी लॉक डाउन में समिति की ओर से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन पहुंचाया गया था इसके साथ ही समाज को सहयोग के लिए समिति ने कई सराहनीय कार्य किए थे और इस बार भी कर रहे है। प्रयागराज जिले से महावीर सिंह
मस्तान सेवा समिति द्वारा गांव में बांटा गया मास्क व किया लोगों को जागरूक
In
