अखंडनगर/ सुलतानपुर-13 Oct. करवा चौथ का ब्रत प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की कृष्णपक्ष चतुर्थ तिथि को पड़ती है। जिसमें लगभग सभी विवाहित सुहागन स्त्रियाँ अपने पति की लम्बी आयु के लिए करवा चौथ माता का व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं अपने लिए सोलहश्रृंगार का सामान, पूजा करने के लिए पांच प्रकार के फल, पांच प्रकार की मिठाइयाँ, नवीन साड़ियां, करवा, चलनी तथा बारह ब्यंजन पकवान हेतु खाद्य सामग्री आदि की जमकर खरीददारी अपने निकटतम बाजारों से करती हैं. आज सुबह से ही अखंड नगर बाजार में महिलाओं की खरीददारी बहुत ही अद्दभुत एवं सराहनीय रही. महिलाओं के कथनानुसार यह व्रत करने से करवा चौथ माता का आशीर्वाद सदा उनके पति की लम्बी आयु के साथ साथ उनके परिवार वालों पर अपनी कृपा बनाये रखती हैं। सारा दिन निराजल व्रत रखने के बाद शाम को पूजन कार्य सम्पन्न करके सभी महिलाएं चाँद का दीदार करती हैं। और अपने पति के हाथों से जलपान ग्रहण कर व्रत को तोड़ती है।
रतीराम पटेल के मास न्यूज अखंड नगर सुलतानपुर