राहुल नगर/सुल्तानपुर जिले की अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम बड़ौराख्वाजापुर में पानी सप्लाई की पाइप बिछाने के कारण रास्ते को खराब कर दिया गया उखाड़ दिया गया जिसके कारण से रास्ता खराब हो जाने से आने जाने वाले लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जो ग्रामीण एरिया के छोटे बड़े वाहन हैं उनको आने जाने पर कभी-कभी गाड़ियां पलट जाती हैं और इस प्रकार की तमाम दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिससे ग्रामीणों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विभाग के किसी कर्मचारी को ध्यान नहीं आ रहा कि रास्ता बिगड़ा है जरा उसको ठीक कर दिया जाए। जिससे राहगीर की समस्या से छुटकारा मिल सके।
वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज़ राहुल नगर अखंड नगर
In