अखण्ड नगर/सुल्तानपुर
दिनांक 27/10/2025 को सीएचसी अखंड नगर ब्लॉक में आज डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों की भारी भीड़ लगी जिसके कारण पर्ची कटाने को लेकर लोगों को कई लाइनों की कतार में खड़ा होना पड़ा इतनी ज्यादा जनसंख्या में सीएचसी अखंड नगर ब्लॉक में जब से डॉक्टर विष्णु यादव आए हुए हैं। तब से लोगों की भीड़ बढ़ती चली जा रही है ।और उनसे मरीज संतुष्ट भी रहते हैं इसीलिए भारी भीड़ उनके पास जमा रहती है ।और डॉक्टर साहब मरीज के प्रति बड़ी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं डॉक्टर साहब की शैली और स्वभावअलग रहती है ।जब से सीएचसी अखंड नगर ब्लॉक में अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह डॉक्टरविष्णु यादव जी आए हुए हैं ।तब से लोग पहले उनको दिखाने में ज्यादा इच्छुक रहते हैं ।आप देख लीजिए लाइन में कितने लोग खड़े हैं मरीजों को साहस और धैर्य रखने को कहते हैं जिससे उनके पास पहुंचने परआधा दुख दूर हो जाता है ।कई लोगों से मेरी चर्चा परिचर्चा हुई तो कहते डॉक्टर साहब भगवान बनकर आए हैं ।सीएचसी अखंड नगर ब्लॉक में तभी से लोगों को भीड़ लगी रहती है ।और क्यों ना लगी रहे ।डॉक्टर साहब किसी भी समय कभी भी मरीज आता हैतो डॉक्टर साहब पहुंच जाते हैं देखने के लिए।
नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर












