अंबेडकरनगर/जलालपुर :- जितेंद्रनाथ हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली। दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में मौके पर घटनास्थल पहुंचे क्षेत्राधिकारी जलालपुर।
बताते चलें कि इसी महीने के 1तारीख दिन रविवार समय दोपहर लगभग 2:15 पर बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम नेवादा रामगढ़ मार्ग उदयापुर मोड के पास अपने राइस मिल पर रोज की तरह खाना खाकर जा रहे थे मुस्तफाबाद भुजगी निवासी जितेन्द्रनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां उसे सामुदायिक स्वास्थ्य नगपुर जलालपुर ले जाया गया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
घटना में उस समय नया मोड़ आ गया था जब मृतक का पुत्र मयंक गुप्ता ने पिता की हत्या का आरोप अपनी माता ममता गुप्ता और उसके प्रेमी अरुण गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी थाना सरपतहा ग्राम एकडल्ला रामनगर जिला जौनपुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ममता गुप्ता अपने प्रेमी अरुण गुप्ता के साथ कई वर्षों से रहते थे जोकिं आगनबाडी में कार्यकत्री भी है। एक तीर से दो शिकार करने की मानसिकता रखने वाली एक कलयुगी मां ,एक कलयुगी पत्नी रिश्ते को तार-तार करने वाली इस महिला ने अपना कातिलाना रूप दिखा दिया।
महज 10 दिन पूर्व पति से समझौता कर के मृतक जितेंद्रनाथ के साथ अपने घर रहने लगी।
जबकि बच्चे अपने पिता के साथ पहले से ही रहते थे। किंतु पति और बच्चों को यह नहीं मालूम था कि घर पर रहकर ही साजिश रचने का काम करेगी। और बेटे के सर से बाप का साया हटाने का पूरी खूनी साजिश रच रही थी।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया था कि गोली मारने वाला अरुण गुप्ता के साथ कोई पेशेवर शूटर भी था। जब तक अरूण गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक पेशेवर सूटर का पता नहीं चल सकेगा।तभी से अरूण गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही थी और उसका मोबाइल सर्विलांस पर भी लगाया गया था। जिससे कि उसका सही लोकेशन ट्रेस करके अरुण गुप्ता के साथ पेशेवर शूटर को भी पकड़ा जा सके।
आखिरकार यह दोनों हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में आ ही गए। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मबाबा तिराहा पर जाल बिछाए जैतपुर पुलिस ने दोनों शूटरों को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस के ऊपर ही बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की ।
किंतु पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जलालपुर आर पी राय ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश विजय शंकर तिवारी के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
फिलहाल दोनों बदमाश अरुण गुप्ता और विजय शंकर तिवारी अब पुलिस की अभिरक्षा में हैं।
