भियांव/अम्बेडकरनगर
भियांव मध्य से चुनाव लड़ रहे बसपा नेता नीरज प्रताप सिंह का उनके आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। भियांव मध्य से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी के रूप में इनकी माता जूली सिंह को टिकट बसपा ने घोषित किया है। लोगों का कहना है कि बसपा की तरफ से सबसे दमदार प्रत्याशी के रूप में नीरज प्रताप सिंह की छवि काफी अच्छी मानी जाती है। वे वर्षों से जनता की सेवा बिना भेदभाव के करते रहे हैं। जिस कारण से बसपा ने अपना समर्थन नीरज प्रताप सिंह को दिया है। क्षेत्र के सभी सेक्टर प्रभारी ने नीरज प्रताप सिंह का स्वागत कर कदम से कदम मिलाकर चलने व चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जलालपुर राजेश कुमार गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रभारी अयोध्या मण्डल तिलक धारी गौतम, सेक्टर प्रभारी चैनपुर सुरेश कुमार, सेक्टर प्रभारी आशापार राजेन्द्र प्रसाद, पारस नाथ, नंदलाल, मैनुद्दीन, वैजनाथ,राम जतन, एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बसपा कार्यकर्ताओं ने घोषित बसपा प्रत्याशी नीरज प्रताप सिंह को माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
In
