लम्बे समय से हो रहे बुनकर उत्पीड़न में उनका साथ देना हम सबका फ़र्ज है- मुराद अली जिलाध्यक्ष AIMIM अम्बेडकरनगर

0
0

अम्बेडकरनगर

लम्बे समय से हो रहे बुनकर उत्पीड़न से बुनकर समाज की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ऐसे मे हम सबका फर्ज़ है की अपनी बुनकर भाई की लड़ाई मे उनका साथ दें ::मुराद अली जिलाध्यक्ष AIMIM अम्बेडकरनगर
जिला कलक्ट्रेट अकबरपुर मे बुनकर महासभा द्वारा अध्यक्ष हाजी इफ़्तेख़ार साहब की सरपरस्ती मे अनिश्चित कालीन धरने का आह्वान किया गया जिसमे अम्बेडकर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी,गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष व AIMIM जिलाध्यक्ष मुराद अली साहब ने शिरकत की और बुनकरों की इस लड़ाई मे हर वक़्त मजबूती से खड़े रहने और इस संघर्ष को और मजबूती देने का वादा किया !
मुराद अली साहब ने कहा बुनकर भाईयो के लिए अगर मुझे अपने जिस्म का एक एक बूँद खून भी बहाना पड़े तो पीछे नहीं हटूँगा
मुराद अली साहब ने तमाम बुनकरों से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी मे एक दुसरे के साथ खड़े रहे और अपने घर और पास पड़ोस मे ख्याल करें की कोई भूखा ना रहे यही बुनकर एकता की मिसाल होगी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें