युद्ध स्तर पर काम कराने वाले सपा विधायक सुभाष राय ने समीक्षा बैठक कर जाना जनता का हाल

0
0

जलालपुर अम्बेडकर नगर
हर लोगो के सुख दुःख में साथ देने वाले जलालपुर विधानसभा से शानदार विधायक सुभाष राय अपने अब तक के कार्य काल में कम से कम 335 गरीब लोगों को बिमारी का इलाज के लिए पैसा दिलवा कर जान बचाने का काम किए हैं। और अब तक तीन बड़ी सड़कों का निर्माण अपने प्रयास करवाएं है। जिसमें जलालपुर मालीपुर मार्ग, मंगुराडिला रफीगंज न्योरी मार्ग , अचलनगर से फुलवरिया मार्ग का निर्माण विधायक जी के प्रयास से हुआ है और इसके अलावा 24 सड़क मार्ग शासन से ले आये हैं जिसका निर्माण शुरू हो गया है। 16 लाख रूपये कोरोना से निपटने के लिए दिए हैं। 25 पुलिया , सी सी रोड ऐसे तमाम कार्य शामिल हैं। इसी क्रम में गांवों के विकास के लिए गांव गांव बैठक कर जनता की राय ले रहे हैं। मरहरा, निमटिनी में उन्होंने कहा कि बिना सत्ता वाली पार्टी से विधायक होने के बावजूद बहुत ही विकास कार्य करवाने का काम किया हूँ। उन्होंने जनता से अपील किया कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी हैं जिससे विकास की गंगा बहे। इसके लिए जमीनी स्तर पर सभी सम्मानित कार्यकर्ता लग जाएं।

In