अम्बेडकर नगर:-
आज दिनाँक 14 फरवरी दिन इतवार को हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल ग़ाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी एवं Aimim के जिला अध्यक्ष 🇨🇨Murad Ali 🇨🇨 ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की ग्राम करमपुर विधानसभा अकबरपुर के रहने वाले सोनू सिंह पत्रकार को ब्लड की जरूरत थी जिनको गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुराद अली जी ने तुंरत ब्लड डोनेट कार्ड दे कर उनको एक यूनिट ब्लड दिलाया गया ।
उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा कर बताया कि ग़ाज़ी फाउंडेशन द्वारा अबतक 2054 यूनिट ब्लड डोनेट किया जा चुका है।
In
