जिले के थाना कोतवाली जलालपुर के जमालपुर चौराहे के निकट सरेआम जमकर पीटने और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार होने का पीड़ित ने आरोप लगाया है। जिसके सम्बंध में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित लक्ष्मीकांत की तहरीर पर कोतवाली जलालपुर पुलिस ने अशरफपुर भुआ निवासी बृजेश वर्मा पुत्र लल्लन बहादुर उर्फ लड़त वर्मा और उमाकांत यादव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मामले का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना से पीड़ित काफी दहशत में है।
In