बाजार में खुलेआम बिक रही हैं पटाखे हादसे की आशंका

0
70

अंबेडकरनगर,कस्बे में नियमों को ताक पर रखकर दुकानदार पटाखों की बिक्री कर रहे रहे हैं। चिह्नित स्थान के बजाय आबादी और बाजारों में खुलेआम पटाखे बेचे जा रहे हैं। यही नहीं बिना लाइसेंस के ही कई दुकानदारों ने बिक्री शुरू कर दी है। पुलिस और दमकल विभाग भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
सोमवार को दीपावली का पर्व है। दीपावली से पहले ही बाजारों में पटाखों की बिक्री शुरू हो जाती है। पिछले कई सालों से दमकल टीम की तरफ से कस्बे के सब्जी मंडी शहजादपुर को पटाखा बाजार के लिए चिह्नित किया गया है। नवीन सब्जी मंडी शहजादपुर में ही पटाखों की बिक्री की जानी है। इस बार कुछ दुकानदारों ने बाजार और घनी आबादी के बीच ही पटाखों की दुकानें लगा ली है। जबकि सभी को पहले ही इस बाबत हिदायत दी गई थी।

In