महिला अध्यापक को बचाने में कहीं प्रधानाचार्य रजिस्टर में लगवा तो नहीं दे रहे हैं हाजिरी?
अम्बेडकर नगर जिले के शिक्षा क्षेत्र भियांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय विहामद पुर आशापार में महिला अध्यापक ममता अप्रैल महीने से नहीं आई विद्यालय। सूत्रों की माने तो वहां के प्रधानाचार्य चंद रूपये लेकर महिला अध्यापक की हाजिरी लगवा कर रजिस्टर कर रहे हैं मेनटेन। जबकि वहां के कक्षा में पढ़ रहे बच्चों द्वारा बताया गया कि महिला अध्यापक अप्रैल माह से नहीं आई हैं विद्यालय। प्रधानाध्यापक का कहना है कि रोज आती हैं विद्यालय फिर कहते हैं छुट्टी लेकर नहीं आ रही है। गोल मोल तरीके से दे रहे हैं जवाब। वहां के अध्यापक द्वारा बार बार यही बताया जा रहा हैं कि महिला अध्यापक के द्वारा अवकाश लिया गया हैं। आखिर साल में कितनी मिलती है छुट्टी? इस सम्बन्ध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी से टेलीफोन पर जानकारी लेना चाहे तो उनका नंबर नाट रिचेबल मिला। कभी भी खण्ड शिक्षा अधिकारी भियांव का नही लगता हैं फ़ोन।