जमीनी विवाद में महिला पीड़िता ने विपक्षी पर मारपीट कर जबरन शौचालय का गड्ढा खोदने का लगाया आरोप

0
201

जलालपुर/अम्बेडकर नगर:- जैतपुर थाना क्षेत्र के सोहगूपुर निवासी सुभागी पत्नी चन्द्र भान ने आरोप लगाते हुए बतायीं की मेरे पड़ोसी मेरे रास्ते (कोलिया)में विपक्षीगण राम अशीष, हौसिला पुत्र झपसी, पिन्टू पुत्र हौसिला, सूरज पुत्र राम आशीष ने घर से आने जाने के लिए एक पुराना रास्ता है। जिससे हम लोग आते जाते हैं।जिसमे विपक्षी जबरन शौचालय का गड्ढा खोदने लगे। मना करने पर विपक्षी गाली देते हुए मारने पीटने लगे । बीच बचाव करने आई मेरी पुत्री को भी मारने के लिए तैयार हो गए। हल्ला गोहार सुनकर गांव के लोग बीच बचाव किये। जिससे पीड़ित ने जैतपुर थाने में कानूनी कार्यवाही करने के लिए तहरीर दिया है। और शासन से न्याय की गुहार लगाई है।

In