अंबेडकरनगर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं जिनके द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सहमति पत्र फार्म-12की भरकर संबंधित रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराया गया है. को मतदान कराने हेतु दिनांक 23-02-2022 से 25-02-2022 तक प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक की तिथि निर्धारित की गई है। उपरोक्त तिथियों में मतदान टोली से छूट गये समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु दिनांक 26-02-2022 की तिथि निर्धारित की जाती है। यदि प्रथम चरण में मतदान टोली के घर पहुंचने पर दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता अनुपस्थित रहते हैं तो केवल अनुपस्थित मतदाताओं को द्वितीय / अंतिम अवसर हेतु दिनांक 27-02-2022को प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक तिथि निर्धारित की गई है
डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु दिए निर्देश
In