अंबेडकर नगर / बीते दिनों होली खेलते समय मदिरा के नशे में धूत डीजे की धुन पर थिरकते हुए लॉ इन ऑर्डर तोड़ना वा लापरवाही दो आरक्षी को महंगा उस वक्त पड़ गया जब उनके द्वारा किए गए कारनामे सोशल मीडिया पर खूब सारी सुर्खियां बटोरने लगी I
प्रकरण जिले के राजेसुलतानपुर थाने का है 19.3.2022 को थाना परिसर में होली खेलते वक्त आरक्षी अमित कुमार तिवारी एवं आरक्षी मनीष कुमार यादव के मध्य होली खेलते वक्त विवाद हुआ था जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी आलापुर द्वारा की जा रही थी उक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी आलापुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट मे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करना पाए जाने के उपरांत 21.3. 2022 को दोनों आरक्षीयो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया वही विभागीय जांच बैठा दी गई
In