गर्मी बढ़ने के साथ ही दगा देने लगे ट्रांसफार्मर, नागरिक आक्रोशित

0
79

अंबेडकरनगर/गर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में घरों में बढ़े विद्युत लोड के चलते तार टूट कर गिरने लगे हैं। शहरी इलाकों में तो गनीमत है, लेकिन ग्रामीणांचल में बिजली की दशा बदहाल होती चली जा रही है। जिले के सबसे बड़े फीडर साउथ वेस्ट की हालत तो बहुत ही खराब है। यहां लाइट के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। आलापुर और टांडा बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों के उपभोक्ता भी परेशान हैं। गुरुवार को अकबरपुर बिजलीघर के शहजादपुर, मीरानपुर और पटेलनगर मुहल्लों की लाइट दिनभर आंखमिचौली करती रही। इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी में दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।महरुआ: स्थानीय बाजार की आबादी करीब 10 हजार है। यहां 50 से अधिक कामर्शियल कनेक्शन धारक हैं। बिजली सप्लाई के लिए ढाई सौ और सौ केवी के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। कनेक्शन के सापेक्ष ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने की वजह से आए दिन ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर से धुआं निकलने लगता है। महरुआ बाजार में लगे सौ केवी ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर उपकेंद्र का घेराव भी हो चुका है। इसके बावजूद दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया जा रहा है। एक माह में बाजार में चार ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। उपभोक्ता प्रदीप कुमार, भगवान सिंह, प्रिस प्रदीप यादव, मोहम्मद सलीम, राजेंद्र यादव, अजय बंगाली, दिलीप कुमार, प्रज्ञान सिंह, अनिल, राम बहादुर सिंह, डा. उमाशंकर सिंह, विज्ञान प्रताप सिंह ने कहा कि यदि व्यवस्था ठीक नहीं कराई गई तो हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। अवर अभियंता गयादीन ने बताया कि अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद ने बताया कि फाल्ट होने पर तत्काल इसे ठीक कराया जाए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

In