कॉपियों के मूल्यांकन की होगी वेबकॉस्टिंग

0
72

अंबेडकरनगर/जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की पहली बार वेबकॉस्टिंग होगी। मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया पर जिला व राज्य मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा जिस प्रकार से परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की तैनाती ऑनलाइन की गई थी, उसी प्रकार से मूल्यांकन में लगने वाले परीक्षकों की भी तैनाती ऑनलाइन होगी। इस बीच 23 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले मूल्यांकन के लिए डीआईओएस कार्यालय ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को 4 मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव भेजा है। शीघ्र ही मूल्यांकन केंद्र बना दिए जाने की संभावना है।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल निपटाने के बाद अब शिक्षा विभाग का पूरा ध्यान उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को सुचारु रूप से निपटाने पर लग गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 23 अप्रैल से 2 मई तक चलेगा। मूल्यांकन को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए पहली बार मूल्यांकन केंद्रों पर चलने वाली जांच प्रक्रिया की वेबकॉस्टिंग होगी। पूर्व में मूल्यांकन का कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगाह में होता था। पहली बार ऐसा होगा कि मूल्यांकन की वेबकॉस्टिंग होगी। इससे पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया पर जिले व राज्य मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम से निगाह रखी जा सकेगी। जिस प्रकार से परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की तैनाती माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन की थी, उसी प्रकार से मूल्यांकन में भी ऑनलाइन ढंग से परीक्षकों की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय ने शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दी है।इस बीच डीआईओएस कार्यालय के लिपिक राजेश ने बताया कि बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 6 मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव मांगा था। इस पर बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, डॉ. गणेशकृष्ण जेतली इंटर कॉलेज, सरदार पटेल इंटर कॉलेज लारपुर, रामअवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन, संतकबीर इंटर कॉलेज सैदापुर व जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव का प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही इनमें से 4 मूल्यांकन केंद्रों का भी निर्धारण हो जाएगा। डीआईओएस प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि जिस प्रकार से परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया गया, उसी प्रकार से मूल्यांकन के कार्य को पूरा किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं

In