नाली निर्माण मे धड़ल्ले से कराया जा रहा है पीले ईट का प्रयोग अधिकारी बने मूकदर्शक

0
115

अम्बेडकरनगर

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी सब्जी मंडी नहर के पास संमो माता मंदिर के मुख्य मार्ग पर नाली निर्माण कार्य मे धड़ल्ले से किया जा रहा है पीले ईट का प्रयोग स्थानीय नागरिको का कहना है कि नाली निर्माण कार्य में दोमा दर्जा के ईट का प्रयोग किया जा रहा है।स्थानीय लोगों से पूछे जाने पर लोगों ने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।
नाली निर्माण कार्य मानक विहीन कराया जा रहा है मगर नाली बन रही है पर किसी अधिकारी की अभी तक दृष्टि क्यों नहीं पड़ी, यह सोचने वाली बात है। साथ ही यह क्षेत्र चर्चा का मुद्दा बना हुआ है
लेकिन नगर में हो रहे निर्माण की धांधली को देखते हुए लोगो की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

In