नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेश सचिव ने देश मे अमन चैन तथा पार्टी कि तरक्की के लिए दुआ मांगी

0
0

किछौछा शरीफ/ अम्बेडकर नगर
आज विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत मखदूम अशरफ के आस्ताने पर नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेश सचिव जनाब मो0 अनीस खान साहब ने चादर पेश कर देश मे अमन चैन तथा पार्टी कि तरक्की के लिए दुआ मांगी।
साथ ही मो0 अनीस खान साहब ने मरकज़ी तंज़ीम खुद्दाम ए अस्ताना के अध्यक्ष मौलाना क़ासिम से मुलाक़ात कर आस्ताने के हालात पर चर्चा किये। खुद्दाम कमेटी ने अम्बेडकर नगर से तेज़ तर्रार कांग्रेस नेता मो0 अनीस खान साहब बहुत ज़ोरदार ख़ैर मखदम किया।
जिसमे मुख्य रूप से किछौछा शरीफ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता फ़िरोज़ अहमद किछौछवी लड्डू ख़ादिम मासूम अली ख़ादिम मतीन ख़ादिम मो0 शोएब आसिफ सिद्दीकी दानिश खान आदि लोग मौजूद थे।
बसखारी से मोहम्मद कौसर की रिपोर्ट

In