योगी सरकार की योजना गौशाला की सेवा करते-करते,खाने की वजह से मर सकता है 17 परिवार

0
0

भियांव अम्बेडकर नगर/17 परिवारों के खाने के पड़े लाले,5 महीने से सैलरी न मिलने से रशोई में लग सकते हैं ताले यह मामला भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रतना में बने गौशाला में काम करने वाले 17 लोगों का है। जहां पर कड़ाके की ठण्ड में दिन रात मेहनत करके 171 पशुओं की सेवा करते हैं। फिर भी 5 महीने से पैसा नहीं मिलने से उनके परिवार के भोजन के लाले पड़ गए हैं। उनका आरोप है कि संबंधित अधिकारियों से पैसे की बात करते हैं तो गाली खाने को मिल रही है। कोई सुनवाई नही हो रहीं है। गौशाला के कर्मचारी जनार्दन का कहना है कि विकास खंड अधिकारी से कहते हैं तो गाली देते हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें