Kmassnews/अबु मोहम्मद पुत्र बकरीदन ग्राम चाँदपुर आयमा थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा उपस्थित थाना आकर लिखित तहरीर दिया कि वादी की पुत्री सहाना बानो जो बसखारी गयी थी और रास्ते मे आते समय गुम हो गयी के सम्बन्ध मे थाना निजामाबाद पर गुमशुदगी दर्ज की गयी। गुमशुदा की बरामदगी हेतु काफी अथक प्रयास किया जा रहा था तथा गुमशुदा के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया तथा गुमशुदा के पिता से वार्ता की गयी तो ज्ञात हुआ कि सहाना बानो के गुम होने वाले दिन सहाना बानो द्वारा फोन से अवगत कराया गया था कि पुर्व से मुकदमे की पैरवी कर रहे वकील रामनिवास यादव पुत्र गुरुचरन यादव ग्राम सरदहा थाना तहबरपुर आजमगढ व उसका पति अबरार अहमद पुत्र मैनुद्दीन ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज द्वारा बात करने के लिये बोलेरो गाडी मे बैठाया गया है तब से उसका पता न चल सका। पुनः दिनांक 5/9/20 को गुमशुदा के पिता अबु मोहम्मद पुत्र बकरीदन ग्राम चाँदपुर आयमा थाना निजामाबाद आजमगढ उपस्थित थाना आकर तहरीर दिये कि मेरी पुत्री सहाना बानो की हत्या करने की नियत से रामनिवास यादव पुत्र गुरुचरन यादव ग्राम सरदहा थाना तहबरपुर आजमगढ व उसका पति अबरार अहमद पुत्र मैनुद्दीन ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ द्वारा अपहरण कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-158/20 धारा 364 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
2. गिरफ्तारी का विवरण – अपहरण के अभियोग मे नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपहरण में नामजद अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी एवं अपहृता को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया जिसपर श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खाँ के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मोतीलाल पटेल मय हमराहीयान के दिनांक 6.09.2020 को नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी हेतु उनके मिलने के स्थानों पर लगातार छापा मारी की जाने लगी तभी भ्रमण के दौरान ही जरिये मुखबिर खास सूचना मिली मु0अ0सं0 158/20 धारा 364 भादवि में नामजद अभि0गण रामनिवास यादव पुत्र गुरुचरन यादव ग्राम सरदहा थाना तहबरपुर आजमगढ व अबरार अहमद पुत्र मैनुद्दीन ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ गिरफ्तारी से बचने हेतु सोफीपुर नहर पुलिया पर वाहन का इन्तजार कर रहे है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मोतीलाल पटेल मय हमराही मय मुखबिर के मौके से प्रस्थान कर सोफीपुर नहर पुलियाँ पर पहुँचा तो मुखबिर ने वहा पर खड़े व्यक्तियो की तरफ इशारा कर हट बढ़ गया मुखबिर द्वारा बताया गये व्यक्तियो के पास जैसे ही पुलिस वाले पहुचे कि उपरोक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये कि उनको मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम रामनिवास यादव पुत्र गुरुचरन यादव ग्राम सरदहा थाना तहबरपुर आजमगढ व उसका पति अबरार अहमद पुत्र मैनुद्दीन ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ बताया कि यह पूरी तरह से विश्वास करने के उपरान्त कि उपरोक्त अभियुक्तगण मु0अ0सं0 158/20 धारा 364 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण ही है। पूरी तरह विश्वास करने के उपरान्त अपराध का बोध कराकर दिनांक 6.09.2020 को समय करीब 10.30 बजे अन्तर्गत धारा 364 भादवि में हिरासत पुलिस में लिया गया
।3. पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण से अपहरण के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो गुमराह करने की कोशिश कर रहे है
अपराध का तरीका- बोलेरो मे बैठाकर हत्या करने की नियत से अपहरण कर लेना
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0- 158/20 धारा 364 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-रामनिवास यादव पुत्र गुरुचरन यादव ग्राम सरदहा थाना तहबरपुर आजमगढ
2-अबरार अहमद पुत्र मैनुद्दीन ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ
बरामदगी- निल
गिरफ्तारकरने वाली टीम-
1. उ0नि0 मोतीलाल पटेल थाना निजामाबाद आजमगढ़ मय हमराहीयान
अपहरण के अभियोग में फरार चल रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार
In