आजमगढ़/रानी की सराय पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने जो सोशल मीडिया पर कहा वह गरीबों के बीच जाकर कर दिखाने का काम कर रहे हैं जी हां आज 29 दिनों से लगातार चल कर गरीबों की मदद कर रहे हैं जैसे में आज 21 तारीख को रसड़ा खालसा मे 45 परिवार को और निजामाबाद तहसील अंतर्गत मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा बस्ती नहर के पास 23 परिवार को खाद्य सामग्री वितरण करते समय उन्होंने कहा कि आप लोग गर्म पानी से नहाए और गर्म पानी का सेवन करें अपने बच्चों का साफ-सफाई पर ध्यान दीजिए इस बीमारी का इलाज हमारे भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में कहीं पर भी नहीं है और जो मुझसे होने लायक है वह मैं आप लोगों के बीच ला रहा हूं और आप लोगों को मैं भूखा नहीं रहने दूंगा वहां पर उपस्थित बस्ती के नेकपाल ने कहा कि प्रमुख जी यह कार्य आपका काफी सराहना है जो आप रानी की सराय ब्लॉक तो ब्लॉक आप कई विधानसभाओं में जाकर समाज की सेवा कर रहे हैं यह काफी सराहनीय कार्य है वहीं पर उपस्थित बसर पत्रकार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में तो काफी लोग ऐसे हैं जो समाज को मदद कर सकते हैं लेकिन वह लोग कहीं इस समय मदद नहीं कर रहे हैं जो एक निंदनीय है लेकिन आपका कार्य काफी सराहना है
पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद 29 दिनों से लगातार चल कर गरीबों की मदद कर रहे हैं
In
