नगर जलालपुर में हुआ 24वाँ तरही नातिया मज़ाहरे का आयोजन

0
35

जलालपुर/शनिवार को रात्रि 9:00 बजे एक अज़ीमुश्शान नातिया मुशायरा हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही शान से मुनक्कि़द हुआ ।जिसमें क़स्बे और बाहर की लगभग 25 अंजुमनों ने अपने अपने नाते-पाक क़लाम पेश किया ।जिसको लोगों ने खूब इनामो इक़राम से नवाजा़ और हौसला-अफज़ाई भी की ।ये प्रोग्राम नगर चेयरमैन जनाब अबुल बशर अंसारी की सदारत में सर अंजाम दिया गया ।जिसका संचालन मशहूर शायर जनाब अकरम जलालपुरी ने किया ।इस मौके पर तमाम मेहमाने खुशूसी जैसे सांसद माननीय रीतेश पाण्डेय जी ,क़लम क़बीला साहित्यिक संस्था , खुशबू क्लाथ इंपोरियम आदि भी उपस्थित रहे ।और कमेटी के कार्यकर्ता जिसमें जनाब मो.लुक़मान,सुहैल साहब, अंजर रब्बानी, रफीउल्लाह, शारिक, मो. शारिब आदि उपस्थित रहे ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + twenty =