उत्तर प्रदेश/जौनपुर खुटहन ब्लाक के अंतर्गत गेंहू की फैसले बर्बाद कर रहे पशु सरकार द्वारा कहां जाता हैं कि गौशाला हर क्षेत्र में बनाए गए अप को बात दे की किसान कितने मेंहत और लागत से फैसले को पैदा करते हैं लेकिन उनके साथ कही ना कही सरकार द्वारा किसन और मजदूरों के साथ अन्य किया जा रहा हैं हर तरीके से किसान और गरीब परेशान हो रहे हैं पूजीपतियों और नेताओं सत्ता के हनक से मलाई काट रहे हैं किसानों को हर साल लगभग कई बिगहे एकड़ भूमि फैसल को आवारा पशु नुकसान करते हैं हर साल इंसानों और किसानो ज्यादा आवारा पशुओं की संख्या
बढ़ती जा रही।
संजय कुमार सब ब्यूरो चीफ जौनपुर
In