अखंडनगर/ सुलतानपुर- 15अगस्त -विकास खण्डअखंडनगर बाजार से एकदम सटा हुआ विद्यालय के. डी. चिल्ड्रेन एकेडमी अपने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति समर्पित एवं समाज में शिक्षा की एक अमिट पहचान को देने के साथ-साथ बच्चों के अंदर छुपी हुई कला को प्रदर्शित कर समाज को दर्पण दिखाने का कार्य किया है। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर के. डी. चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला शर्मा ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् बच्चों ने 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा निकाला जो अखंडनगर थाने से लेकर पेट्रोल पंप तक आने वाले व जाने वाले लोगों के लिए आश्चर्य और सराहना का बि
विषय बना रहा।अखंडनगर थाना प्रभारी अपने समस्त सुरक्षा बलों के साथ तिरंगे की सम्मान में बच्चों के साथ साथ तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
इसके बाद विद्यालय मे बच्चों ने देश भक्ति के गायन प्रस्तुत किये और मिष्ठान वितरित किया गया।
के मास न्यूज़ अखंडनगर सुलतानपुर