गाजीपुर जिले के डीएम साहब एक नजर देवकली ब्लाक अंतर्गत सोनौली प्राथमिक विद्यालय पर ?विद्यालय में क्या चल रहा है?

0
246

गाजीपुर गाजीपुर जनपद के देवकली ब्लाक अंतर्गत सोनौली ग्राम सभा में चल रहे प्राथमिक विद्यालय मे आज के मास न्यूज़ की टीम द्वारा सुबह लगभग 9:00 बजे एक सर्वे के दौरान यह ज्ञात हुआ कि वहां पर प्रधानाध्यापक का पता नहीं है वहीं पर 4 सफाई कर्मी मे दो महिला सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले। तथा सफाई कर्मियों से पूछा गया कि जो अनुपस्थित महिला सफाईकर्मी है वह आती है या नहीं, तो उन्होंने बताया कि महिला सफाई कर्मी नहीं आती हैं उनके जगह पर उनके पति कभी-कभी आ कर काम करते हैं वह भी समय से नहीं आते हैं। विद्यालय पर मौजूद ग्राम प्रधान मंसूर आलम ने बताया कि यहां पर जब मैं आता हूं बच्चों के भोजन को चेक करने के लिए तो प्रधानाध्यापक मुझसे कहते हैं कि विद्यालय पर आपका कोई काम नहीं है ना ही आप विद्यालय में आ कर मीनू के अनुसार भोजन चेक कर सकते हैं तथा ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय पर समय से नहीं आते हैं। वही विद्यालय के सहायक अध्यापक विजय प्रकाश दुबे तथा प्रधानाध्यापक अपनी मनमानी के तौर पर विद्यालय को चला रहे हैं वही जब रसोईया के किचन कक्ष में जांच किया गया तो रसोईया वहां से गायब मिले तो फिर ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी-अभी अध्यापकों ने रसोईया को यहां से हटा दिया है तथा कुछ समय पश्चात जब वहां से के मांस न्यूज़ की टीम वापस आने लगी तो विद्यालय से 800 मीटर की दूरी पर वही रसोईया सूजी और चीनी लेकर आ रही थी ।जिससे पूछा गया तो उसने बताया की मानक के अनुसार आज भोजन नहीं बन रहा है 60 बच्चों में आज मात्र ढाई किलो सूजी 3 किलो चीनी काही हलवा बना कर दिया जाएगा और कोई भोजन नहीं बनेगा । सहायक अध्यापक विजय प्रकाश दुबे ने बताया कि प्रधानाध्यापक आज विशेष भोजन की व्यवस्था करने गए हैं जिसके कारण आज अभी तक विद्यालय में अनुपस्थित है। अब सोचने की बात यह है कि रसोईया की बात सत्य है या सहायक अध्यापक की बात सत्य है जहां प्रधानाध्यापक विद्यालय पर मौजूद नहीं थे और सहायक अध्यापक द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों लोग व्यवस्था में गए हैं वह कौन सी व्यवस्था थी जिसमें रसोईया एवं प्रधानाध्यापक अलग-अलग जगहों पर खाने-पीने की सामग्री लाने के लिए गए थे।
ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In