पत्नी को फांसी लगाकर हत्या करने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार

0
80

सौरी/गाजीपुर जिला के शादियाबाद थाना अंतर्गत सौरी ग्राम में बीते दिनों दहेज के लिए फांसी लगाकर हुई हत्या के आरोपी हुए गिरफ्तार। प्राप्त सूत्रों के अनुसार आपको बताते चलें कि रेखा बिन्द उम्र करीब 18  वर्ष की शादी राकेश बिन्द उर्फ अंगद बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम सौरी थाना शादियाबाद गाजीपुर के साथ इसी वर्ष रक्षा बन्धन के दिन हुई थी । रेखा बिन्द को ससुराल वाले पहले भी दहेज के लिए परेशान करते थे और दिनांक 24.09.2022 को समय करीब शाम 6 बजे दहेज के लिए उसका पति राकेश बिन्द उर्फ अंगद बिन्द एवं ससुराल वालों ने फाँसी लगाकर मार दिये थे। जिसकी सूचना शादियाबाद थाना में मु0अ0सं0 208/2022 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 DP Act दर्ज किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.09.2022 रविन्द्र कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराही कर्मचारीयों के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि अभियुक्त राकेश बिन्द उर्फ अंगद बिन्द सौरी मोड़ पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं । मुखबीर के बात पर विश्वास करके अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु समस्त हमराही पुलिसबल को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर मुखबिर को साथ लेकर अपने – अपने वाहन से सौरी मोड़ से अभियुक्त राकेश विन्द उर्फ अंगद बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे मा0न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In