चोरी कर चोरो ने जलाई बाइक

0
94

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत परशहा गांव में चोरों ने अयूब उर्फ लल्लू पुत्र साहब की गाड़ी रात में लगभग ढाई 3:00 बजे घर से कुछ अज्ञात चोरों ने गाड़ी चुरा ले गए गाड़ी यूनिकॉर्न नंबर यूपी 50 बी एम 5561 और घर से लगभग 300 मीटर दूरी गांव में ही ले जाकर के वहां जला दिए जला कर भाग गए घटनास्थल के बगल के लोग शोर मचाए और कुछ लोग जागे तो मौके पर देखें तो बाइक धू धू कर जल रही है गांव के ही लोग सूचना 112 नंबर और फरिहा चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे को मिली मौके पर सिपाही मुन्ना यादव और सतीश सिंह घटना अस्थल पर पहुचे मामले की जांच में लगे हुए है