डोभी की अंकिता राय बनी भूगर्भ जल विज्ञानी

0
154

डोभी, जौनपुर । क्षेत्र के चंदवक बाजार निवासी डॉ. एम.के.राय की सुपुत्री अंकिता राय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जल विज्ञानी की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 5 वी रैंक प्राप्त करते हुए जिले का नाम रोशन किया है । अंकिता ने प्रारंभिक शिक्षा डोभी के बजरंग नगर से की थी । उन्होंने भूगर्भ विज्ञान मे स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री बीएचयू से प्राप्त किया । वर्तमान समय में वे बीएचयू से भूगर्भ शास्त्र से पी एच डी कर रही है । अंकिता का जल विज्ञानी के पद पर नियुक्ति होने से परिवार में खुशी व्याप्त है । अपनी इस सफलता का श्रेय अंकिता ने अपने पिता डॉ महेंद्र राय व माता सरोज राय को दिया है । परिवार के रामानंद राय एवं विनोद राय ने अंकिता की लगन एवं मेहनत की भूरी भूरी प्रशंसा की है । उनके चयनित होने पर क्षेत्रीय लोगों ने अंकिता को बधाई दी ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें