कादीपुर चांदा चौक रोड पर चली गोली जिसमें तीन लोगों को गोली लगी एक गंभीर रूप से घायल
कादीपुर/ सुलतानपुर
कादीपुर पटेल चौक चाँदा रोड पर चली गोली जिसमें तीन लोगों को गोली लगी जिसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है तीन लोगों की लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कादीपुर क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि गोली चली है घटना की छान बीन की जा रही है। पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है स्थिति खतरे से बाहर है ।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर
In