अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई हादसा

0
10

 

 

दोस्तपुर/ सुल्तानपुर

 

लखनऊ से आ रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 167 पर युवक की हुई दर्दनाक मौत युवक की पहचान अमन तिवारी पुत्र संतोष कुमार तिवारी निवासी गांव भुजगी थाना जैतपुर अमन लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अपने घर जा रहा था दोस्तपुर टोल से छ किलोमीटर दूर 167 पर पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक्सीडेंट हो गया जिसमें अमन को काफी गंभीर चोटे आ गई जिसमें उसकी तत्काल मृत्यु हो गई अमन को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले आया गया डॉक्टर ने उसे मृतक बता दिया।

 

के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + 7 =