लापता युवक की लाश नहर में उतराया

0
4

 

मुड़िला/बहन के यहां गया युवक का शव शुक्रवार भोर नहर में तैरता मिला । हरथुआ हटिया निवासी श्री प्रकाश उम्र 27 वर्ष बुधवार को बहन की ससुराल बनकेगांव कादीपुर गए थे। बृहतपति सुबह शौच के नहर की तरफ गए थे काफी देर तक जब वापस नहीं आए तो खोजबीन हुई सूचना पाकर हरथुआ भी लोग वहां खोजबीन करने के लिए पहुंच गए शुक्रवार सुबह रूधौली सरपहा जौनपुर के पास नहर में श्री प्रकाश का शव तैरता मिला। मौत की खबर मिलते हैं परिवार में कोहराम मच गया मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा वह अविवाहित था भाइयों में सबसे बड़ा अजय कुमार उर्फ प्रवीण कुमार, विजय कुमार , विनय कुमार, के अलावा पिता रामदास मां केसरा देवी हैं परिजनों का रो रो के बुरा हाल है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − three =