डीजीपी के संज्ञान के बाद पुलिस आयी हरक़त मे |
जौनपुर /खेतासराय 27 मई एक वर्ग के आस्था को चोट पहुचाते हुए एक बेजेपी कार्यकर्ता को धार्मिक स्थल की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करना महंगा पड़ गया।सूबे भर में हालात ख़राब होजाने की आशंका जताते हुए हैं लोगों ने डीजीपी से शिकायत की,हरक़त में आई पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शान्ति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार महरौड़ा गावं निवासी एक युवक खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताकर सोशल साइट फेसबुक पर एक वर्ग विशेष की पवित्र धार्मिक स्थल को फ़ोटो शॉप कर आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड कर दिया।जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे, उधर ट्वीटर पर दर्जनों सामाजिक संगठनों के साथ सोशल वर्करों ने डीजीपी और एडीजी जोन ववाराणसी को ट्वीट कर शिकायत किया।जिस पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया।आलाधिकारियों के निर्देश मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने नगर के एजाजुल उलूम के प्रबंधक सैयद ताहिर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक विकास महाकाल के विरुद्ध
आईपीसी की धारा 67 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शान्ति भंग की आशंका में धारा 151 में भी चालान कर दिया ।
